पीएनबी रिटेल इंटरनेट बैंकिंग

 
  • होम
  • ई-सर्विसिज
  • पीएनबी रिटेल इंटरनेट बैंकिंग
 
#

पीएनबी रिटेल इंटरनेट बैंकिंग

पीएनबी रिटेल इंटरनेट बैंकिग ब्यौरा

  • इंटरनेट के माध्यम से किसी भी समय कही भी बैंकिंग
  • त्वरित, आसान और सुविधाजनक ढंग से बैंकिंग
  • एनआरई ग्राहकों के लिए भी सेवायें उपलब्ध हैं
 

सेवायें / विशेषतायें

वित्तीय सेवायें गैर वित्तीय सेवायें वैल्यू अर्जित सेवायें
पीएनबी के अंतर्गत फंड ट्राम्सफर
  • सेल्फ ट्रांस्फर
  • तृतीय पक्ष ट्रांसफर
  • पीपीएफ खाता
  
खाते का ब्यौरा देखना
  • खाते की विवरणी
  • नामांकन ब्यौरा
  • ट्रांजेक्शन हिस्ट्री
  • ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन/पासवर्ड रिसेट
  • भविष्य की तिथि के लिए शड्युल ट्रांजेक्शन
  • रिकरिंग ट्रांजेक्शन सेट जैसे प्रत्येक माह आरडी खाते में ऑटोमेटिक क्रेडिट
  • खातावार टीडीएस ब्यौरा
  • टेम्प्लेट्स से ट्रांजेक्शन की शुरुआत
  • आधार, पीएमजेजेबीवाई,
  • पीएमएसबीवाए रजिस्ट्रेशन
  • अपनी सुविधानुसार आई डी में बदलाव करना
  • खातों के समग्र व्यू के लिए पर्सलाईज्ड डैश बोर्ड
  • आयकर की ई-फाईलिंग
  • ई-ब्याज सर्टिफिकेट
  • मोबाईल बैंकिंग के लिए रजिस्टर
  • डेबिट कार्ड पर्सनलाईजेशन
  • डैबिट कार्ड हॉट लिस्टिंग
  • सुरक्षा उपाय बढाये गए :
    • अपनी स्वयं की ट्रांजेक्शन सीमा नियत करें।
    • लॉगईन समय की प्रतिबन्धता नियत करें
  
अंत: बैंक फंड ट्रांस्फर
  • 24 x7 सुविधा, आईएमपीएस द्वारा रविवार व अवकाश के दिनों में भी (आईएफएससी या एमएमआईडी का प्रयोग करके)
  • एनईएफटी / आरटीजीएस*
  
चैक सम्बनधी सेवायें
  • चैक भुगतान की रोक
  • चैक स्टेटस की पूछ्ताछ
  • चैक बुक के लिए आवेदन   

     

ऑनलाईन खोलना
  • एफडी & आरडी
  • पीपीएफ खाता
ऑनलाईन एफडी खाता बन्द करना  
ऑफलाईन सेवा अनुरोध
  • क्रेडिट कार्ड सीमा में परिवर्तन
  • क्रेडिट कार्ड रिवार्ड भुगतान का रीडेम्प्शन
  • ई-विवरणी रजिस्ट्रेशन
  • एफडी तोडना
  • एफ डी नवीनीकरण
  • बैंक के विभिन्न उत्पादों के लिए आवेदन
क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित
  • क्रेडिट कार्ड भुगतान
  
यूटिलिटी बिल भुगतान   
कर भुगतान   
पीएमजेडीवाय खातों के लिए ऑ डी   

 

रजिस्ट्रेशन

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन -
डेबिट कार्ड धारक pnbibanking.in या बैंक की कॉरपोरेट वेबसाईट www.pnbindia.inपर जाकर ऑनलाईन रजिस्टर कर सकता है।

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए यहाँ क्लिक करें

कॉल सेंटर द्वारा - टोल फ्री नम्बर 1800 103 2222 / 1800 180 2222 या टोल्ड नम्बर 0120-2490000 पर कॉल करें।

एटीएम द्वारा - किसी भी पीएनबी एटीम के द्वारा रजिस्टर करें।

शाखा द्वारा - पीएनबी 1063 आवेदन फार्म सबमीट करें (पीएनबी बैंकिग वेबसाईट - pnbibanking.in से फार्म डाउनलोड किया जा सकता है)

रिसेट पासवर्ड
पीएनबी रिटेल बैंकिन यूजर्स pnbibanking.in पर जाकर तथा यूजर आईडी डालने के बाद " पासवर्ड भुलना" लिंक को क्लिक करके डेबिट कार्ड क्रेडेंशियल का प्रयोग करके ऑनलाईन पासवर्ड रिसेट कर सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • रिटेल इंटरनेट बैंकिग सेवाओं कौन प्राप्त कर सकता है ?
    कोई भी व्यक्ति जिसका पीएनबी के साथ केवाईसी अनुपालना खाता एकल या सयुक्त है पीएनबी रिटेल इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए आवेदन कर सकता है।

     

  • रिटेल इंटरनेट बैंकिंग में दैनिक आधार पर ट्राजेक्शनल लिमिट कितनी है?
    रु. 15 लाख प्रति दिन. हालांकि यूजर अपनी स्वयं की कम लिमिट नियत कर सकता है।
  • इंटर्नेट बैंकिंग सर्विस को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का प्रभार है?
    इंटरनेट बैंकिंग सेवा नि:शुल्क उपलबध है । हालांकि रेमिटेंस प्रभार लागू है जैसे एनईएफटी, आरटीजीएस & आईएमपीएस ट्रांस्फर, बिल भुगतान लागू हैं। और अधिक विवरण के लिए कृपया www.pnbindia.in लिंक पर सेवा प्रभार पर जायें।
  • इंटरनेट बैंकिंग पर और अधिक विवरण के लिए कृपया pnbibanking.in पर जायें।
 
 
Listen