मूल सूचना

 
 
#
  • शेयर विभाग का पता

    कम्पनी सचिव 
    पंजाब नैशनल बैंक 
    शेयर विभाग, वित्त  प्रभाग 
    प्रधान कार्यालय, प्लाट नंबर 4 सेक्टर - 10, द्धारका
    नई दिल्ली - 110075
    टेलीफोन नं0 - 011- 28044866
    ईपीएबीएस नं0 011-28075000 एक्सटेंशन -  5212, 3025
    ई-मेल  : hosd[at]pnb[dot]co[dot]in
    
#
  • निवेशकों की शिकायतों को निपटाने के लिए नामित अधिकारियों के संपर्क विवरण

    शेयर प्रमाणपत्रों / शेयरों के प्राप्त न होने, रिफंड आर्डर/डिविडेंड/वार्षिक रिपोर्ट इत्यादि के प्राप्त न होने से संबंधित पूछताछ हेतु शेयरधारक बैंक के कॉल सेन्टर तथा 18001802222 (टोल फ्री) की मदद ले सकते हैं , जो रजिस्ट्रार तथा शेयर अंतरण एजेंट/बैंक द्वारा उचित रूप से देखी जाएगी ।
  • अधिक पढ़ें
#
  • पते में परिवर्तन

    यदि पत्र व्य‍वहार के पते में कोई परिवर्तन है तो विभिन्न पत्र व्यदवहार, डिवीडेंड इत्यादि समय पर प्राप्त करना सुनिश्चित करने के लिए शेयरधारक उपरोक्त दिए गए पते पर मैसर्स बीटल फाईनैन्शिवयल एंड कम्यूटर सविसेज़ (प्रा.) लि. को सूचित करें ।
#
  • आबंटन के पशचात शेयरों का प्राप्त न होना

    निवेशक/शेयरधारक जिन्हें अभी तक शेयर प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, से अनुरोध है कि वे रजिस्ट्रार तथा अंतरण एजेंट - मैसर्स बीटल फाईनैन्शि यल एंड कम्यू्रटर सर्विसेज़ (प्रा.) लि. को उपरोक्तय दिए गए पते पर अपने आवेदन की पावती की प्रति संलग्नि करते हुए लिखें ।
#
  • अंतरण के लिए भेजे गए शेयर प्रमाणपत्र का प्राप्ति न होना

    अंतरण के लिए भेजे गए शेयरप्रमाणपत्र जो शेयरधारक को डिस्पैच/लॉजिंग की तिथि के 35 दिन पश्चा त प्राप्तर नहीं हुए हैं, , रजिस्ट्रार तथा अंतरण एजेंट - मैसर्स बीटल फाईनैन्शिायल एंड कम्यूटर सर्विसेज़ (प्रा.) लि. या बैंक के शेयर विभाग को निम्नलिखित ब्यौरा देते हुए लिख सकते हैं :
  • अधिक पढ़ें
Listen