पीएनबी कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग

 
  • होम
  • ई-सेवा   >
  • पीएनबी कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग
 
#

पीएनबी कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग

  • इंटरनेट के माध्यम से किसी भी समय कही भी बैंकिंग
  • त्वरित, आसान और सुविधाजनक ढंग से बैंकिंग

पात्रता कोई भी व्यक्ति जिसका पीएनबी के साथ केवाईसी अनुपालक ग्राहक पीएनबी कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए आवेदन कर सकता है।

विशेषतायें / सुविधायें

  • यूजर & रोल प्रबन्धन के साथ ऑनलाईन तत्काल रजिस्ट्रेशन &एक्टिवेशन
  • खाते का ब्यौरा / नामिती ब्यौरा / चैक की पूछताछ/ खाता विवरणी को शीघ्र देख पाना .
  • सीमा निर्धारण प्रोसेस & लाभार्थी प्रबन्धन का सरलीकरण .
  • स्वयं के खाते / पीएनबी के अंतर्गत अन्य खातों में फंड ट्रांसफर
  • आरटीजीएस & एनईएफटी  के द्वारा अंत:बैंक फंड ट्रांसफर
  • फ्यूचर ट्रांजेक्शन प्रबन्धन – रिकरिंग & शड्युलिंग ट्रांजेक्शन के लिए प्रावधान
  • यूटिलिटी बिल भुगतान सेवायें – बिजली / मोबाईल / टेलिफोन इत्यादि.
  • अन्य भुगतान / सेवायें
    • रेलवे/एयरलाईंस टिकट्, ट्रेवल/होटल बुकिंग ( जैसे आईआरसीटीसी, एयरलाईंस)
    • सरकारी कर (जैसे जीएसटी)
    • विभिन्न शिक्षा संस्थानों को शुल्क का भुगतान .
    • सबस्क्रिप्शन / दान (जैसे चैरिटएबल संस्थायें/ संगठन, गोल्डन मन्दिर, गुरुवयूर मंदिर् केरला, श्री जगन्नाथ मन्दिर, पुरी तथा राधा स्वामी सतसंग, बेयास इत्यादि ),
    • इंश्योरेंस प्रीमियम/म्यूचुअल फंड्स/कान्डला पोर्ट भुगतान
    • अन्य सेवायें (जैसे डोमेन रजिस्ट्रेशन, सिनेमा टिकट्स, डीटीएच इत्यादि)
    • ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग (आईडीबीआई कैपिटल सेवा, एसएमसी तथा नेटवर्थ)
  • ट्रेड फाईनेंस कार्यशैली
  • ट्रेड फाईनेंस कार्यशैली

रजिस्ट्रेशन

शाखा द्वारा -पीएनबी 1212 आवेदन फार्म सबमीट करें ( पीएनबी बैंकिग वेबसाईट -pnbibanking.inसे फार्म डाउनलोड किया जा सकता है

इंटर्नेट बैंकिंग सुरक्षा की विशेषतायें

  • प्रतिबन्धित लॉगईन समय निर्धारित करें
  • Manage Beneficiaries- You can Add/Modify/Delete the beneficiaries receiving funds from your accounts.
  • लाभार्थी प्रबन्धन - आप अपने खाते से फंड प्राप्त करने वाले लाभार्थी को जोड/संशोधन/ हटा सकते हैं
  • सीमाओं का विभिन्न स्तर जैसे समग्र खाता स्तर, यूजर स्तर, लाभार्थियों की संख्या, ट्रांजेक्शन का प्रकार इत्यादि
  • वन टाईम पासवर्ड या डिजिटल सर्टिफिकेट के रुप में प्रमाणीकरण के अतिरिक्त फैक्टर्.
  • इंटरनेट बैंकिग सिस्टम और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से तथा विभिन्न साईवर अटैक से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सिस्टम बनाना। सभी कार्पोरेट यूजर के लिए "पीएनबी आईबीएस शील्ड" की शुरुआत की गई है। आईबीएस शील्ड के अंतर्गत यूजर को अपनी इमेज, फ्रेज निर्धारित करनी है & चैलेंज प्रश्नों के लिए रजिस्टर।
  • सेफ स्क्रिप्ट लि. से `VeriSign Secure site` सर्टिफिकेशन लेना। तृतीय पक्ष से सुरक्षित रखने के लिए सभी सूचनायें इस साईट पर एंक्रिप्टिड हैं।
  • पासवर्ड क्रिप्टिड है तथा उनको तोडना आसान नहीं है । ( एल्फा न्यूमेरिक & स्पेशन करेक्टर का सन्योजन)।

For details, refer topnbibanking.in

 
 
Listen