बीमा कारोबार

 
  • होम
  • बीमा कारोबार
 

बीमा कारोबार

पंजाब नैशनल बैंक ने अपने मूल्यवान ग्राहकों को सुविधा पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं और विभिन्न वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं के लिए यह वस्तुतः एक सर्व सेवा केंद्र बन चुका है।

जीवन बीमा 

# पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएनबी मेटलाइफ) पंजाब नैशनल बैंक का एक सहयोगी है जिसमें मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स इनकारपोरेशन और पंजाब नैशनल बैंक क्रमश: 26% और 30% की सीमा तक शेयरधारक हैं।

पीएनबी मेटलाइफ दुनिया के एक अग्रणी जीवन बीमा प्रदाता मेटलाइफ इनकारपोरेशन की वित्तीय सुदृढ़ता और भारत के सबसे पुराने और अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक की विश्वसनीयता एवं भरोसे का संगम है। मेटलाइफ की वैश्विक बीमा विशेषज्ञता और विविध उत्पादों की रेंज के साथ पीएनबी की विशाल वितरण पहुंच पीएनबी मेटलाइफ को एक मजबूत और भरोसेमंद बीमा प्रदाता बनाते हैं।

डिस्क्लेमर

  • बीमा आग्रह की विषयवस्तु है।
  • बीमा खरीदने से पूर्व जोखिम कारकों, नियम और शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृपया बिक्री विवरणिका को ध्यान से पढ़ें। ग्राहकों की भागीदारी स्वैच्छिक आधार पर होती है।
  • बीमा अनुबंध बीमित और बैंक के बीच न होकर बीमित और बीमा कंपनी के बीच होगा। पंजाब नैशनल बैंक लाइसेंस नंबर CA0256 के तहत पीएनबी मेटलाइफ का एक लाइसेंस प्राप्त कॉर्पोरेट एजेंट है।

शिकायत निवारण के लिए ई-हेल्पलाइन
एलडी/2012-13/455 ईसी318

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


साधारण बीमा

बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल) का एक कॉर्पोरेट एजेंट है जो प्रतिस्पर्धी मूल्य पर तथा बिक्री पश्चात चिंतामुक्त सेवाओं के साथ अग्नि बीमा, मोटर वाहन बीमा, समुद्री बीमा जैसे विविध उत्पाद तथा दुकानदारों हेतु पॉलिसी; चोरी/सेंधमारी के विरुद्ध पॉलिसी; वि‍श्वस्तता गारंटी पॉलि‍सी; व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी; विदेश यात्रा बीमा पॉलिसी; घरेलू वस्तुओं हेतु पॉलिसी आदि जैसी विभिन्न बीमा पॉलिसियाँ उपलब्ध कराता है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Listen