निर्यात आयात वित्तं

 
  • होम
  • Corporate   >
  • निर्यात आयात वित्तं
 

निर्यात आयात वित्तं

निर्यातकों को प्रदान की गई सेवाएं

  • विदेशी मुद्रा तथा भारतीय रूपयों में प्री शिपमेंट वित्तआ
  • विदेशी मुद्रा तथा भारतीय रूपयों में पोस्टश शिपमेंट वित्त
  • संग्रहण आधार पर निर्यात बिलों का संचालन
  • विनिमय नियंत्रण मार्गनिर्देशों के अंतर्गत अनुमत प्रयोजनों के लिए जावक प्रेषण
  • अग्रिम भुगतानों सहित आवक प्रेषण
  • लेन-देनों के लिए प्रतियोगी दरों को उद्धृत करना
  • विनिमय अर्जक विदेशी मुद्रा (ईईएफसी) खातों का रख रखाव
  • ओवरसीज पार्टियों से संबंधित क्रेडिट रिपोर्टों को प्राप्तव करने में सहायता

आयातकों को प्रदान की गई सेवाएं

  • भारत में आयात को कवर करते हुए आयात साख पत्रों की स्थापना तथा साख पत्र के अंतर्गत बिलो का संचालन
  • संग्रहण आधार पर आयात बिलों का संचालन
  • आयातों पर अग्रिम भुगतान का प्रेषण
  • आयातों के लिए पीसीएफसी (विदेशी मुद्रा में प्रीशिपमेंट क्रेडिट) के उपयोग का प्रस्ताीव करना
  • ओवरसीज सप्लाएयरों से सम्बदन्धित क्रेडिट रिपोर्ट

निर्यात ऋण के सम्बपन्धो में ब्या्ज दरt

 

पीएनबी द्वारा निर्यातकों/आयातकों के लाभ के लिए कस्ट म विभाग के साथ कनेक्टिविटी की स्थागपना

हमारे निर्यातक/आयातक ग्राहकों को कुशल सेवा प्रदान करने हेतु, पीएनबी ने इलेक्ट्राोनिक मीडिया के माध्य म से आयातक/निर्यातक ग्राहकों द्वारा कस्टोम ड्यूटी के भुगतान एवं ड्यूटी ड्रा बैक की प्राप्ति के लिए कस्टिम विभाग के साथ कनेक्टिविटी स्था पित की। इलेक्ट्राकनिक डाटा इंटर चेंज (ईडीआई) की इस प्रणाली के अंतर्गत कस्टाम प्राधिकारी शिपिंग बिलों का प्रोसेस करते हैं एवं निर्यातकों के लिए ड्यूटी ड्रा चैक के आन लाइन भुगतान को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा वे बिल आफ एंट्री की प्रोसेसिंग आरंभ करते हैं और आयातों के लिए कस्टलम ड्यूटी की जमा का प्रोसेसिंग करते हैं।

 
Listen